श्रेणियाँ: राजनीति

राहुल ने यूपी में अकेले लड़ने के दिए संकेत

बोले–हम यूपी में अपनी क्षमताओं को लेकर बेहद आश्‍वस्‍त हैं

नई दिल्‍ली : कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए हैं। राफेल मुद्दे पर वह लगातार पीएम मोदी को घेर रहे हैं तो किसानों की कर्ज माफी सहित कई मुद्दों पर वह बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अब उन्‍होंने कहा है कि पीएम मोदी के भीतर बहुत गुस्‍सा भरा है और उनकी पीएम से कभी बातचीत नहीं हुई।

राहुल ने 'गल्‍फ न्‍यूज' को दिए इंटरव्‍यू में कहा, 'वह मुझसे बात नहीं करते। अभिवादन में भी बस एक शब्‍द 'हैलो' बोलते हैं।' कांग्रेस अध्‍यक्ष ने यह भी कहा, 'प्रधानमंत्री के भीतर बहुत गुस्‍सा भरा है और वह मेरे बारे में जो कुछ भी बोलते हैं, वह उसी का नतीजा होता है।' इसके बावजूद उन्‍होंने पीएम को उन्‍हें बहुत कुछ 'सिखाने' का श्रेय दिया। उन्‍होंने कहा, 'मैं उन्‍हें लगातार सुनता हूं और बहुत गहराई से सुनता हूं।'

राहुल ने यूएई दौरे से पहले यह इंटरव्‍यू दिया है, जिसमें उन्‍होंने आगामी लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों पर विस्‍तार से चर्चा की। एक साल पहले बतौर अध्‍यक्ष कांग्रेस की कमान थामने वाले राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी ने हिन्‍दी हार्टलैंड के राज्‍यों मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके बाद यह पहले की तुलना में अधिक आत्‍मविश्‍वास से भरी नजर आ रही है।

पार्टी की नजर अब 2019 के चुनावों पर है और कांग्रेस अध्‍यक्ष का कहना है कि उनकी प्राथमिकता इस चुनाव में पीएम मोदी को हराने की है। उन्‍होंने कहा, 'हमारा पहला उद्देश्‍य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराना है। कुछ राज्‍यों में हम बेहद मजबूत स्थिति में हैं और बीजेपी को सीधी टक्‍कर दे रहे हैं। लेकिन महाराष्‍ट्र, झारखंड, तमिलनाडु, बिहार सहित कई राज्‍यों में हम गठबंधन पर बात कर रहे हैं।'

यूएई के दो दिवसीय दौरे (11-12 जनवरी) पर रवाना होने से पहले कांग्रेस अध्‍यक्ष ने लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के साथ गठबंधन पर भी बात की। यूपी में सपा और बसपा के साथ गठबंधन नहीं हो पाने के अनुमानों के बीच राहुल गांधी ने इसके संकेत भी दिए हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस उत्‍तर प्रदेश में अकेले लड़ सकती है। उन्‍होंने कहा, 'हमें यूपी में कमतर नहीं आंका जाना चाहिए… हम यूपी में अपनी क्षमताओं को लेकर बेहद आश्‍वस्‍त हैं।'

Share

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024