नई दिल्‍ली: राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने सवर्ण आरक्षण को लेकर कई सवाल उठाए हैं। कांग्रेस राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि पिछड़ों को संरक्षण के लिए आरक्षण दिया। चुनाव के दौरान क्यों लाया गया ये बिल।

आनंद शर्मा ने कहा कि 2014 में देश के लोगों को सब्जबाग दिखाए गए थे. इस बात को मत भूलिए कि आपने क्या कहा था? क्या सबका साथ सबका विकास सही मायने में हो रहा है? अच्छे दिन का इंतजार अभी तक हो रहा है. कांग्रेस ने सवाल किया कि बीजेपी यह बिल 4 साल 7 महीने बाद क्यों लाई है? कांग्रेस ने कहा कि आप विधानसभा चुनाव 5-0 से हार गए तो आपने ये फैसला कर लिया? अभी तो छोटा संदेश दिया है, बड़े संदेश का इंतजार करें वो भी मिलेगा.

पहले इस बिल पर चर्चा के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया था लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 8 घंटे कर दिया गया. हालांकि आज राज्‍यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा किया. दरअसल विपक्ष नागरिकता मामले पर नार्थ ईस्ट में हो रहे बवाल पर सरकार से जवाब मांग रहा था. इस कारण सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे तक स्‍थगित करनी पड़ी और उसके बाद दोपहर दो बजे तक स्‍थगित कर दी गई थी.