लखनऊ: शिव सेना राज्य प्रमुख ठा0 अनिल सिंह ने जनहित विकास पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनुज कुमार (एडवोकेट) को उनके तमाम पदाधिकारियों को शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कराते हुए जनहित पार्टी का शिव सेना पार्टी में विलय कराया। जनहित विकास पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनुज कुमार ने शिव सेना पार्टी में विलय की घोषणा करते हुए कहा कि आज देश को बाला साहब के सिद्धान्तों पर चलने की आवश्यकता है। मैं उनसे प्रेरित होकर शिवसेना में आया हूँ।

इस अवसर पर राज्य प्रमुख ठा0 अनिल सिंह ने मीडिया को सम्बोधित करते हुये आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश के समस्त सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का आवाह्न किया है। साथ ही शिवसेना का वृहद विस्तार हेतु उ0प्र0 में कई नई नीतियों को भी बनाने की घोषणा की है। राज्य प्रमुख ठा0 अनिल सिंह ने भा0ज0पा0 पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भा0ज0पा0 का मानसिक सन्तुलन बिगड़ गया है। इसलिए आज उनके पार्टी के नेता हनुमान जी की जाति पर टिप्पणी कर रहे हैं। जिस तरह रावण के लंका को जलाकर राख कर दिया था हनुमान जी ने, ठीक उसी तरह भा0ज0पा0 के अहंकारों को भी हनुमान जी जलाकर राख कर देंगे। इनके दोहरे चरित्र को पूरा देश देख रहा है। जनता इसका जवाब आगामी लोकसभा चुनाव में देगी।