लखनऊ: पसमांदा मुस्लिम समाज कार्यालय स्थित दारूलशफा में मा0 अनीस मंसूरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, पसमांदा मुस्लिम समाज की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें अनीस मंसूरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक में 6 कौमें जैन, सिक्ख, इसाई, बौद्ध, पारसी और मुस्लिम आती है।
संविधान में सबको बराबर का अधिकार है, संविधान में अल्पसंख्यकों को काफी सुविधाएं मिली है, लेकिन राज्य एवं केन्द्र सरकार अल्पसंख्यक विभागों को निष्क्रिय रखती है, ताकि मुस्लिम समाज के लोग विभागों का भ्रमण कर थक हार कर बैठ जाय, श्री मंसूरी ने आगे कहा कि हक गिड़गिड़ाने से नही मिलता, उसके लिए संघर्ष करना पड़ता है, जरूरत पड़ने पर छिना जाता है। श्री मंसूरी में पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों से आह्वाहन किया कि वो अपने वोट की ताकत को पहचाने और वोटर आई.डी. बनवाये और चुनाव के दिन शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें।

सभा को मोहम्मद असलम एडवोकेट, फिसरासत हुसैन गामा, डाॅ0 मरगुब कुरैशी, हाजी रमजान रहमानी, शकील अहमद गाजी, मो0 उसामा आदि ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर हाजी नसीम मंसूरी पप्पू कुरैशी, लियाकत मंसूरी, नवी हसन, इमरान मिर्जा, हाजी सब्बन मंसूरी, राम प्रकाश मौर्य, फैसल सिद्धीकी, सुभाष मौर्या, अनिल कश्यप आदि उपस्थित रहे।