नई दिल्ली: लोकसभा के शीतकालीन सत्र में आज तीन तलाक बिल पेश कर दिया गया है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को यह बिल सदन में पेश किया। उन्होंने बिल को संसद के पटल पर रखते हुए कहा कि यह बिल (ट्रिपल तलाक) शादीशुदा मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने वाला और देश के हित में है।

उन्होंने कहा कि तीन तलाक का दुरुपयोग किया जा रहा है। मुस्लिम महिलाओं को कभी ईमेल से तो कभी वाट्सएप और कभी टेक्स्ट मैसेज के जरिए तलाक दे दिया जा रहा है। जो कि गलत है। इस लिए सरकार इसे रोकने के लिए तीन तलाक बिल पेश किया है।

जिसके बाद विपक्ष ने इस बिल को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामे और शोर-शराबे को देखते हुए स्पीकर सुमित्रा महाजन ने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।