श्रेणियाँ: खेल

टीम मैच जिताती है कप्तान नहीं : गौतम गंभीर

नई दिल्ली: टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले बल्लेबाज गौतम गंभीर रिटायरमेंट ले चुके हैं. अपने रिटायरमेंट के बाद इस बाएं हाथ के बल्लेबाज से गौतम गंभीर ने कहा कि जीत टीम की वजह से मिलती है न कि कप्तान की वजह से.

गौतम गंभीर ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, 'भारत में कप्तान को जीत का श्रेय मिलना एक खतरनाक ट्रेंड है. सौरव गांगुली जब कप्तान थे, जब धोनी कप्तान बने और अब विराट कोहली के हाथ में कप्तानी है, कोई भी सीरीज जीतने के बाद कप्तानों को जीत का श्रेय दिया जाता है. जब आप टीम स्पोर्ट खेलते हो तो कप्तान अच्छा तभी होता है जब टीम अच्छी होती है. अकेला कप्तान आपको कुछ नहीं जिता सकता.'

गंभीर ने आगे कहा, 'अकेला कप्तान अगर आपको जिता सकता तो इस दुनिया के सारे कप्तान सब कुछ जीत चुके होते. टीम जितना अच्छा खेलेगी, कप्तान भी उतना अच्छा होगा. कप्तान को गेंदबाज, बल्लेबाज और फील्डर तीनों चाहिए. हमारे यहां जो कप्तान को जीत का श्रेय देने का ट्रेंड है वो बदलना चाहिए.'

गौतम गंभीर ने कहा कि 2007 वर्ल्ड टी20, 2011 वर्ल्ड कप में सबसे बड़े मैच विनर युवराज सिंह थे लेकिन लोग धोनी को सारा श्रेय देते हैं क्योंकि वो कप्तान थे.

गंभीर ने कहा, '2011 वर्ल्ड कप और 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह से ज्यादा योगदान किसी खिलाड़ी का नहीं था लेकिन युवराज सिंह को भी इतना श्रेय नहीं मिला. सारा श्रेय धोनी को दे दिया गया. मुझे नहीं लगता कि युवराज सिंह के बिना टीम इंडिया कभी सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुंच पाती. लेकिन युवराज के बारे में कोई बात नहीं करता और ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.'

गौतम गंभीर के मुताबिक साल 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वर्ल्ड कप की जीत टीम की वजह से मिली थी ना कि धोनी की कप्तानी की वजह से. गंभीर ने कहा, 'साल 2007, 2011 के वर्ल्ड कप में हरभजन सिंह, युवराज सिंह, जहीर खान, और सचिन तेंदुलकर ने अहम योगदान दिया था. लेकिन मीडिया हमेशा कप्तान की बात करता है जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.'

गंभीर ने अपने और धोनी के बीच खराब रिश्तों को भी बकवास करार दिया. उन्होंने कहा, 'लोगों का काम कहना है. इस देश में इतने लोग हैं कि वो कुछ ना कुछ कहते रहते हैं और आप सबका मुंह बंद नहीं कर सकते. मेरे धोनी के साथ बेहद अच्छे रिश्ते हैं लेकिन मेरे विचार, मेरे विचार है. लेकिन मैं एक बार कहता हूं कि मेरे विचार से टीम स्पोर्ट में 15 के 15 खिलाड़ी उतने महत्वपूर्ण हैं जितने की कप्तान है. टीम स्पोर्ट में कप्तान के फैसले को सही उनकी टीम बनाती है. कप्तान अगर कोई फैसला लेता है तो उसके लिए उनके पास गेंदबाज-बल्लेबाज भी होने चाहिए. कप्तान ने अगर कोई फैसला लिया और उसके खिलाड़ियों के पास काबिलियत ही नहीं है तो वो फैसला कभी सही नहीं हो पाएगा.'

Share

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024