श्रेणियाँ: राजनीति

सज्जाद लोन के पिता घाटी में बंदूक लाने के लिए जिम्मेदार: फ़ारूक़ अब्दुल्ला

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला ने पीपुल्स कॉन्फ्रेंस नेता सज्जाद लोन के पिता को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. अब्दुल्ला ने कहा कि सज्जाद लोन के पिता अब्दुल गनी कश्मीर घाटी में बंदूक लाने के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने सज्जाद लोन के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वह बोलना शुरू करेंगे, तो लोन को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा.

अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को बारामुला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही. नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ अब्दुल्ला ने कहा, 'जब पूर्व राज्यपाल जगमोहन ने उन्हें निलंबित किया था, तो उस समय अब्दुल गनी लोन उनके पास आए थे. उन्होंने कहा था कि वह पाकिस्तान से बंदूक लाएंगे.' अब्दुल्ला ने कहा, 'मैंने तब गनी को बहुत समझाया था, लेकिन वह नहीं माने थे.' बता दें कि सज्जाद लोन ने नेशनल कांफ्रेंस पर रियासत की विशेष पहचान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था.

फारूक अब्दुल्ला ने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK), जिसे भारत में पाक अधिकृत कश्मीर के रूप में जाना जाता है, दरअसल वह पाकिस्तान का ही हिस्सा है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने कहा, 'मैं आज भी कहता हूं कि हम हिंदुस्तान का हिस्सा हैं और कल भी रहेंगे. पाकिस्तान भी हमेशा से कहता आया कि वहां का कश्मीर उनका हिस्सा है और हम भी कहते हैं कि यहां का आजाद कश्मीर हमारा है. हम दोनों देशों के बीच की दीवार गिराएंगे. दोनों तरफ के लोगों को मिलने और कारोबार का हक होना चाहिए.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने शारदा पीठ के समर्थन में उतरते हुए भारत-पाकिस्तान दोस्ती को बेहतर बनाने के लिए सभी रास्ते खोलने की वकालत की. उन्होंने कहा कि वह ऐसे हर रास्ते को खोलने का समर्थन करते हैं, जो भारत-पाकिस्तान की दोस्ती को आगे ले जाए. जिस दिन दोनों देशों में दोस्ती हो जाएगी कश्मीर मसला खुद-ब-खुद सुलझ जाएगा.

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख ने भारत और पाकिस्तान से एलओसी व आईबी पर सारे रास्ते खोलने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि दोनों देशों के बीच दोस्ती को भी मजबूत करेगा.

Share

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024