लखनऊ: सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड में जारी भ्रष्टाचार की एस0आई0टी0 जांच की घोषणा किये जाने पर इमामे जुमा मौलाना कलबे जवाद नकवी ने आज कहा कि हमने सी0बी0आई0 जांॅच की मांग की थी लेकिन सरकार ने एस0आई0टी0 जांच घोषणा की है। मौलाना ने बताया कि अभी तक जो मालुम हुआ है उसके अनुसार सरकार द्वारा एस0आई0टी0 जांच की केवल घोषणा की गई है,जांच के लिए कोई आदेश नहीं दिया गया है इस लिये तुरंत आदेश पारित करके कार्यवाही शुरू की जाये।
मौलाना ने मॉग की है कि चुनाव से पहले जांच पुरी कराके अपराधियों को सज़ा दी जाये। मौलाना ने आगे कहा कि पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए हमारे प्रतिनिधि को भी जांच समिति में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि खतरा हर जगह मौजूद है। इससे पहले भी वक्फ बोर्ड की सी0बी0सी0आई0डी0 जांच हो चुकी है लेकिन जांच समिति पर इस कदर दबाव डाला गया कि मूल दोषी का नाम ही हटा दिया गया, जबकि वक्फ बोर्ड चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के आरोप पूरी तरह साबित हो चुके थे। यही कारण है कि हम चाहते हैं कि हमारे प्रतिनिधि को भी जांच समिति में शामिल किया जाए और इस जांच का परिणाम चुनाव से पहले आये ताकि अपराधियों को तुरंत सजा मिल सके।