मुंबई: महाराष्ट्र में आरक्षण को लेकर शिवसेना के विधायक सुनील प्रभु ने कहा कि जो पिछड़े हुए घटक हैं, चाहे वो मुस्लिम ही क्यों ना हो, उन्हें आरक्षण देना चाहिए, उनको काम मिलना चाहिए, न्याय मिलना चाहिए। शिवसेना हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ने वाली पार्टी रही है।

इससे पहले महाराष्ट्र में मराठा समुदाय को 16 फीसदी आरक्षण दिए जाने के लिए विधानसभा में बिल पास होने के बाद एआईएमआईएम ने मुस्लिम समुदाय के लिए भी आरक्षण की मांग की थी।

एआईएमआईएम महाराष्ट्र के नेता इम्तियाज जलिल ने कहा था कि मराठा समुदाय को आरक्षण दिए जाने वाले बिल को चुनौती नहीं देंगे लेकिन मुस्लिम आरक्षण के लिए नए तथ्यों के साथ अदालत में जाएंगे।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र की देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े मराठा समुदाय को आरक्षण के लिए बिल पारित किया था।