वाराणसी: १२ नवंबर से बरैली स्पोर्ट्स स्टेडियम, में चल रहे कोचिंग कैंप के उपरांत आज अंतिम रूप से चयनित जूनियर बालक उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम घोषित का दी गई जो कटक (उड़ीसा) में 30 नवंबर से 9 दिसंबर के मध्य आयोजित नेशनल जूनियर (बालक) फुटबॉल चैंपियनशिप 18 -19 फॉर डॉ बी सी राय ट्रॉफी में प्रतिभाग करेंगे | अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में फुटबॉल एसोसिएशन उड़ीसा द्वारा आयोजित डॉ बी सी राय ट्रॉफी में पूरी राष्ट्रीय चैंपियनशिप को चार वर्ग में विभाजित किया गया है |

मोहम्मद शम्सुद्दीन अवैतनिक महा सचिव उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उत्तर प्रदेश को ग्रुप A में मेज़वान उड़ीसा मध्य प्रदेश व कर्नाटका के मध्य मैच खेलना है | उत्तर प्रदेश का पहला मैच 30 नवंबर को मध्य प्रदेश के बीच, २ दिसंबर को उड़ीसा के मध्य तथा 4 दिसंबर को कर्नाटक के मध्य होगा |

प्रत्येक वर्ग की विजेता टीम सेमी फाइनल में शिरकत करेगी | 9 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जायेगा | निम्न लिखित खिलाडी उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे |

(1) सत्येंद्र सिंह यादव – कप्तान (2) मोहम्मद नावेद अज़मत (3) सत्यम सिंह भिस्ट (सभी कानपुर)
(4) गौरव मौर्य (5) अंकित चौधरी (दोनों इलाहाबाद) (6) मोहम्मद फरहान (7) मोहम्मद आमिर खां (दोनों अलीगढ) (8) यशराज थापा (9) दिव्यांशु मिश्रा (10) अतुल कुमार सिंह (सभी बरैली) (11) कुमैल इमरान (12) मोहम्मद वकार (13) मोहम्मद समीर (14) मोहम्मद अजीम (सभी वाराणसी) (15) मेहुल सप्रा (मेरठ) (16) शेखर बहादुर थापा (लखनऊ) (17) शुभम सिंह (18) नंदन यादव (19) हिमांशु राय (सभी फैज़ाबाद) |

मोहम्मद मिर्ज़ा शब्बीर बेग – मैनेजर – (सुल्तानपुर)
मोहम्मद शमीम अहमद – चीफ कोच – (बरैली)
सत्येंद्र सिंह यादव – कप्तान- – (कानपुर)

विगत वर्ष डॉ बी सी राय ट्रॉफी की उत्तर प्रदेश टीम चैंपियन रही है |