नई दिल्ली:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुनील अरोड़ा को चुनाव आयोग का मुख्य चुनाव अायुक्त नियुक्त किया है. सूत्रों के मुताबिक सुनील अरोड़ा 2 दिसंबर 2018 को अपना कार्यभार संभालेंगे. सुनील अरोड़ा पिछले साल सितंबर में चुनाव अयोग में नियुक्त हुए थे. सुनील अरोड़ा राजस्थान कैडर से 1980 बैच के आईएएस अधिकारी है. वह सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव भी रह चुके हैं.

इससे पहले अरोड़ा वित्त, कपड़ा एवं योजना आयोग जैसे मंत्रालयों एवं विभागों में भी विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. अरोड़ा साल 1999-2002 के दौरान नागरिक विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

अरोड़ा पांच साल तक इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भी रहे हैं. जिसमें से दो साल तक वह अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे जबकि तीन साल तक उनके पास कंपनी का पूर्णकालिक प्रभार था.