वर्धा: महाराष्ट्र के वर्धा में स्थित पुलगांव सेना डिपो में मंगलवार सुबह एक विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई. वहीं 10 लोगों के घायल होने की सूचना है. विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. हादसा पुराना विस्फोटक नष्ट करने के दौरान हुआ है. बताया जा रहा है कि जबलपुर के खमरिया आर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी वर्धा के पुलगांव बम डेमोलिशन रेंज में पुरानी विस्फोटक सामग्री नष्ट करने आए थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आयुध डिपो के कर्मचारी और मजदूरों सहित छह लोगों की मौत हो गई.

विस्फोट सुबह करीब सात बजे हुआ है. पीटीआई ने वर्धा के एएसपी निखिल पिंगले के हवाले से लिखा है कि हादसे के वक्त मौके पर करीब 10 से 15 मजदूर मौजूद थे. उन्होंने बताया, 'हादसा खुली जगह पर हुआ है. विस्फोटक उतारते हुए विस्फोटक से भरे एक बक्से में विस्फोट हुआ.' नागपुर रेंज के आईजी केएमएम प्रसन्ना ने बताया कि चार लोगों की मौत मौके पर हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों में आयुध डिपो का कर्मचारी और मजदूर शामिल हैं. जख्मी लोगों को सवांगी गांव में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी ने बताया कि पुलगांव स्थित केन्द्रीय आयुध डिपो का डिमोलिशन ग्राउंड इस (डिमोलिशन) कार्य के लिए खमरिया स्थित आयुध फैक्टरी को दिया गया है.