लखनऊ। नवाबों के शहर में मंगलवार से शुरू हो रहे सैय्यद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वल्र्ड टूअर सुपर 300 से एक बार फिर शटलकाॅक और रैकेट की जुगलबंदी के साथ झन्नाटेदार स्मैश, करारे ड्राप शाॅट के साथ खेलप्रेमियों के ऊपर बैडमिंटन का जादू सिर चढ़कर बोलने वाला है।

गोमतीनगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में ओलंपिक कांस्यविजेता साइना नेहवाल, पिछले बार के चैंपियन समीर वर्मा और अन्य देशी-विदेशी सितारे शटलरों का अपना जलवा दिखाने को बेताब नजर आ रहे है।

एक लाख 50 हजार डॉलर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में कल 20 नवम्बर को क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे जबकि छह दिवसीय इस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा के मुकाबलों का आगाज 21 नवम्बर से होगा।

विभिन्न स्पर्धाओं के सेमीफाइनल मुकाबले 24 नवम्बर को होंगे जबकि फाइनल 25 नवम्बर को खेला जाएगा। इस चैंपियनशिप के लिए स्टार शटलरों का लखनऊ पहुंचना जारी है। वहीं चैंपियनशिप के लिए पहुंच चुके तमाम शटलरों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लेकर अपनी तैयारियों की परख की।

इसमें ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर कड़ा अभ्यास किया जबकि अन्य खिलाड़ियों ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम और गोमतीनगर विनय खंड स्थित मिनी स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट पर अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।

हालांकि चैंपियनशिप में पिछली बार की चैंपियन पीवी सिंधु इस बार नहीं खेल रही है लेकिन इस चैंपियनशिप में आॅस्ट्रेलिया, जापान व स्वीडन की टीम सहित चीन के वरीय खिलाड़ी भी पहली बार खेलते नजर आएंगे। दूसरी ओर पुरूष सिंगल्स में शीर्ष वरीय के.श्रीकांत ने भी चोट के चलते नाम वापस ले लिया है।

आयोजन सचिव डा.सुधर्मा सिंह एवं आयोजन मंडल के सदस्य राम कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि चैंपियनशिप में मेजबान भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, चीन, डेनमार्क, इंग्लैंड, इजरायल, जापान, मलेशिया, मॉरीशस, पैराग्वे, थाईलैंड और अमेरिका समेत 20 देशों के 250 से ज्यादा खिलाड़ी खिताब के लिए दावेदारी करते नजर आयेंगे।

टूर्नामेंट के 2017 में हुए पिछले संस्करण में भारत के समीर वर्मा ने पुरुष सिंगल्स और महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु ने खिताब जीता था। ऐसे में समीर वर्मा और साइना नेहवाल पर पुरूष व महिला सिंगल्स में भारतीय चुनौतियों का दारोमदार नजर आ रहा है।

खिताब की तगड़ी दावेदार नजर आ रही साइना चाहती है कि वह खिताबी जीत के साथ व नये साल का शुभारंभ करे। साइना इसी साल दिसम्बर माह में अपने साथी शटलर पी.कश्यप के साथ विवाह बंधन में बंधने वाली है।

साइना ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था। भारत की स्टार महिला शटलर सायना नेहवाल बीते अक्टूबर माह में डेनमार्क ओपन में उपविजेता रही थी।

सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट विश्व बैडमिंटन महासंघ के प्रमुख टूर्नामेंट में शुमार

सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट को भारत में खेले जाने वाले विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के प्रमुख टूर्नामेंट में शुमार किया जाता है। वर्ष 1991 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा 2004 में मिला था। वर्ष 2011 में इसे बीडब्ल्यूएफ ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट का दर्जा मिला। इस टूर्नामेंट का नामकरण वर्ष 1991 में राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष एकल स्पर्धा के विजेता सैयद मोदी के नाम पर हुआ था। कामनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट एवं अर्जुन अवार्ड द्वारा सम्मानित स्व. सैयद मोदी जो कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के निवासी थे जिनकी याद में उप्र बैडमिंटन संघ व उप्र सरकार द्वारा साल 1991 में अखिल भारतीय सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफर प्रारम्भ किया गया था। दिवंगत सैयद मोदी आठ बार नेशनल चैम्पियन रहे थे। भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रहे दिवंगत डा. अखिलेश दास गुप्ता के अथक प्रयासों से अब सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वल्र्ड टुअर सुपर 300-2018 के स्तर तक पंहुच चुका है। इसमें कुल 1,50,000 डाॅलर की ईनामी राशि खिलाड़ियों को मिलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे सैय्यद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन
गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में आगामी 20 से 25 नवम्बर तक होने वाली सैय्यद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वल्र्ड टूअर सुपर 300 का उद्घाटन श्री योगी आदित्यनाथ (माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन) द्वारा 20 नवम्बर, 2018 को शाम चार से पांच बजे के मध्य होगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चैहान , श्रीमती अलका दास (चेयरपर्सन, बीबीडी ग्रुप), विराज सागर दास (बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया के उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष के चेयरमैन), अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत सहगल (आईएएस) (कार्यकारिणी सदस्य बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ), श्रीअरुण कक्कड़ (सचिव, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ), डॉ. सुधर्मा सिंह (आयोजन सचिव) व अन्य सदस्यगण मौजूद रहेंगे।

इस दौरान मशहूर कथक नृत्यांगना सुश्री मंजरी चतुर्वेदी कथक नृत्य पेश करंेगी। विश्व की सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना सुश्री मंजरी चतुर्वेदी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। चैंपियनशिप के आयोजन सचिव डा.सुधर्मा सिंह के अनुसार इस चैंपियनशिप में एक बार फिर लखनऊ वासियों को बैडमिंटन के हाई वोल्टेज एक्शन का नजारा देखने को मिलेगा। इस चैंपियनशिप के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।