UPWJU ने यूपी प्रेस क्लब में मनाया IFWJ का 69वां स्थापना दिवस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश वर्किंग जॉर्नलिस्ट यूनियन (upwju) ने आज IFWJ का 69वां स्थापना दिवस समारोह लखनऊ प्रेस क्लब यूनियन भवन में हर्षोउल्लास के साथ मनाया ,इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश वर्किंग जॉर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने की, संगोष्ठी के मुख्य अथिति यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह रहे और संगोष्ठी का आयोजन upwju के मंडल अध्यक्ष शिवशरण सिंह ने किया, मंच का संचालन upwju के प्रदेश महामंत्री प्रेमकांत तिवारी ने किया|

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अथिति रविन्द्र सिंह ने बताया कि फेडरेशन की लड़ाई हमेशा संस्थानों के मालिकों से रही है पत्रकारो के शोषण के खिलाफ रही है ,IFWJ से कई धड़े निकले है ,हम चाहते है कि पत्रकारों की नौजवान पीढ़ी संगठन से जुड़े तभी फेडरेशन और मजबूत होगी, इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीक़ ने अपने उदबोधन में कहा कि ifwj श्रमजीवी पत्रकारों का सबसे पुराना संगठन है,इसकी नींव की चर्चा दिल्ली में एक पेड़ के नीचे हुई थी,अब तक हम लोग पत्रकारों के हित को ले कर कई मुद्दों पर सरकारों से भिड़े और जीत भी हासिल की| उन्होंने नौजवान पत्रकारों से कहा कि ख़बरों को निष्पक्षता से लिखिए और पत्रकार एकता को बनाये रखिये तभी आपको मान और सम्मान मिलेगा |

इससे पहले upwju के मंडल अध्यक्ष शिवशरण सिंह ने पत्रकार साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पत्रकार अपना सम्मान खोते जा रहे हैं क्योंकि हम बंटते जा रहे हैं| आज हर गली मोहल्ले में पत्रकार समितियां खड़ी हो गयी हैं जिनका उद्देश्य पत्रकार हित न होकर व्यक्तिगत हित रहता है, इसलिए पत्रकारों के हित के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है पत्रकारों में एकता , क्योंकि जब तक हम एक नहीं होंगे तब तक हम शासन, सत्ता और जनता में खोया हुआ सम्मान वापस नहीं पा सकते |

इस अवसर पर मुख्य रूप से अविनाश शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, अमिताभ नीलम, सुजीत द्विवेदी, हिमांशु चौहान ,संजय मिश्रा, इफ्तिदा भट्टी,तौकीर सिद्दीकी उबैद नासिर ,हर्षित त्रिपाठी, सतीश पांडेय, ध्रुव पांडेय, अनिल , हेमंत सिंह, अतीकुर्रहमान ,ताहिर, शैलेन्द्र सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, जे पी मिश्रा, नफीस खान, शिव विजय सिंग, हिमांशु दीक्षित, नितिन श्रीवास्वत, अनुभव , शिकोह आजाद ,एंथोनी, मुकुल मिश्रा, मनीषा सिंह, श्रीमती पी एल भट्टाचार्या आदि|
गौरतलब है की IFWJ का डायमंड जुबली सम्मलेन कन्याकुमारी में फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड के विक्रम राव की गरिमायुक्त उपस्थिति में आज संपन्न हुआ|