लोहिया के भाषणों की सीडी जारी करेंगे शिवपाल यादव

लखनऊ: समाजवादी बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक प्रवक्ता दीपक मिश्र ने बतलाया है कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा महान क्रांतिधर्मी समाजवादी चिन्तक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राममनोहर लोहिया के विचारों पर सघन बहस चलायेगी। इस अभियान के तहत 51 संगोष्ठियों व परिचर्चाओं का आयोजन पूरे देश में होगा। लोहिया महाप्रयाण दिवस (12 अक्टूबर) के दिन समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक व लोहिया के अनुयायी शिवपाल सिंह यादव राममनोहर लोहिया ने 51 भाषणों की सीडी जारी करेंगे। इस सीडी में लोहिया के ऐतिहासिक युगांतकारी भाषण संग्रहित हैं जिनका संकलन व संपादन दीपक मिश्र ने किया है। इण्टरनेशनल सोशलिस्ट काउन्सिल के सचिव दीपक मिश्र के अनुसार 42 देशों में राममनोहर लोहिया की स्मृति में कार्यक्रम होंगे। श्रीलंका में वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री रहे प्रो० तिस्सा वितर्ना, मॉरीशस में सोशल डेमोक्रेट सांसद मालिनी सेवोकसिं, नेपाल में सांसद अभिषेक प्रताप शाह, युनाइटेड किंगडम में जॉन ग्रुमिट और अमरीका में विलियम बोफोर्ड बड़े समारोह का आयोजन करेंगे।