लखनऊ: जम्मू के जे एम एम स्टेडियम में 2 से 4 अक्टूबर तक आयोजित की गयी 38वीं नेशनल ओपेन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में उतार प्रदेश के 34 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश टीम के 34 खिलाड़ियों में से 31 खिलाड़ियों ने विभिन्न भांर वर्ग में फाइट करते हुए 10 गोल्ड 9 सिल्वर, और 12 ब्रॉन्ज मैडल जीतकर तृतीय स्थान हांसिल किया

जम्मू कश्मीर टीम ने कुल 15 गोल्ड, 21 सिल्वर, 33 ब्रॉन्ज के साथ प्रथम स्थान पर रही। जबकि हरियाणा की टीम 10 गोल्ड, 5 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज के साथ द्वतीय स्थान पर रही।

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जिम्मी आर.जगतियानी, उत्तरप्रदेश ताइक्वांडो के उपाध्यक्ष मोहम्मद रईस, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल चेयरमैन पीटर जगतियानी, और श्रीमती परवीन अख्तर ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।