लखनऊ: विवेक की हत्या के आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी व संदीप कुमार की बर्खास्ती के विरोध में शुक्रवार सुबह लखनऊ एसएसपी कार्यालय और कई थानों में सिपाहियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। एक के बाद एक विरोध की फोटो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

अफसरों ने वायरल फोटो से सम्बन्धित थानेदारों को फटकार लगाना शुरू किया लेकिन थानेदार व कोतवाल की सिपाहियों पर एक नहीं चली और सब काला पट्टी बांधे रहे। इन सिपाहियों का कहना है कि जिस तरह से विवेक की हत्या पर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए सिपाही को ही पूरी तरह से दोषी मानकर बर्खास्त कर दिया गया है। उनकी कोई बात सुनी ही नहीं जा रही है।

लामबंदी में उतरे सिपाहियों का कहना है कि प्रशांत की तहरीर पर एफआईआर तो दर्ज करनी चाहिए थी। विवेचना में अगर उसकी बात गलत मिलती तो उसमें अंतरिम रिपोर्ट लगा दी जाती। ऐसा कई मामलों में हो भी चुका है।