इंस्टैंटखबर ब्यूरो

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कल हुए आम चुनाव के सरकारी नतीजे तो अभी तक पूरी तरह नहीं आये हैं मगर रुझानों से साफ़ ज़ाहिर है कि इमरान खान की क़यादत वाली तहरीके इन्साफ पार्टी सत्तासीन होने जा रही और इमरान खान पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, सरकारी तौर पर अभी से उन्हें VVIP सुरक्षा मिल चुकी है | चुनाव में कामयाबी के बाद देश के नाम अपने पहले उद्बोधन में इमरान खान भारत से रिश्ते सुधारने की बात की | उन्होंने भारत-पाकिस्तान की दोस्ती को पूरे उपमहद्वीप के लिए बेहतर बताया | कश्मीर पर बात करते हुए इमरान ने कहा कि इस मुद्दे का हल बातचीत से ही निकल सकता है| इमरान खान ने कहा पाकिस्तान भारत के एक क़दम के बदले दो क़दम आगे बढ़ाने को तैयार है , हालाँकि इमरान खान ने भारतीय मीडिया पर अपनी नाराज़गी का इज़हार भी किया कि भारतीय मीडिया पिछले कई दिनों से उन्हें एक फिल्म के विलेन की तरह पेश करने की कोशिश की |

इमरान खान ने इसके अलावा पाकिस्तान की बेहतरी के लिए बहुत से क़दम उठाने की बात भी की और आवाम को एक नया पाकिस्तान देने की बात कही |