कर्मचारी समाज पेंशन के लिए बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहेः हरिकिशोर

लखनऊ: उ.प्र. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के उद्यान प्रेक्षागृह मे आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप सम्बोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि जिस तरह से जनप्रतिनिधि अपनी पेंशन को सुरक्षित किए हुए है उसी तरह से राज्य कर्मचारियों को अपनी पेंशन को सुरक्षित कराने पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। उन्होंने आहवान किया कि सभी मदभेद भुलाकर हमें एकजूट होकर अपने इस अधिकार को हासिल करना है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी समाज पुरानी पेंशन की लड़ाई के लिए तैयार रहे। जल्द ही देश व्यापी आन्दोलन घोषित किया जाएगा।

उ.प्र. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ द्विवार्षिक अधिवेशन में निर्वाचन अधिकारी अविनाश चन्द्र संयुक्त मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद और इं. दिवाकर राय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर संघ लोक निर्माण विभाग की उपस्थिति में मतदान कराया गया। मतदान के उपरान्त मतगणना कर निर्वाचन अधिकारी ने अध्यक्ष पद पर ओ.पी. सिंह (दूसरी बार), वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार पाठक, उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, हरिओम सिंह, महामंत्री रजनीश अरोरा, संयुक्त मंत्री चूडामणि श्रीवास्तव और प्रचार मंत्री दिनेश कुमार निगम की घोषणा की। निर्वाचन के उपरान्त अध्यक्ष ओ.पी. सिंह ने अपने अगले कार्यकाल में कार्यदेशक के रिक्त 600 पदों पर पदोन्नति किये जाने , 2005 से 2008 तक नियुक्त अनुदेशकों के स्थायीकरण कार्यदेशक से प्रधानाचार्य श्रेणी-2 के रिक्त पदों पर पदोन्नति तथा अनुदेशकों का प्रारम्भिक ग्रेड पे 4600.00 किये जाने तथा अनुदेशक कार्यदेशक का पदनाम परिवर्तन किये जाने तथा सीपी में जूनियर इन्जी. की भाति ग्रेड पे इग्नोर कर अगला गे्रड पे दिये जाने की मांग को लेकर एक बड़े आन्दोलन का संदेश उपस्थित सदस्यों को दिया।