नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकाजुर्न खड़गे को मोहन प्रकाश की जगह महाराष्ट्र के प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है।

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने खड़गे को महाराष्ट्र का प्रभारी नियुक्त किया है। खड़गे की नियुक्ति तुरंत प्रभावी हो गयी है।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र के प्रभारी महासचिव पद से हटाये गए मोहन प्रकाश ने राज्य में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए की गयी कड़ी मेहनत और योगदान की सराहना की है। इसके अलावा पार्टी ने सोनल पटेल, आशीष दुआ और संपत कुमार को सचिव के रूप में खड़गे के साथ महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी है। इन तीनों की नियुक्ति भी तुरंत प्रभाव से लागू हो गयी है। पार्टी ने महाराष्ट्र के प्रभारी सचिव पद से मुक्त किए गए श्योराज जीवन वाल्मीकि और बाला बच्चन के पार्टी को मजबूत बनाने के लिए की गयी कड़ी मेहनत और योगदान की प्रशंसा की है।