नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की पूर्व क्रिकेटर कपिल देव से मुलाकात के बाद उनके राज्यसभा में जाने की अटकलें लगने लगीं हैं। 2014 में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल ने उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए संपर्क किया था, मगर तब उन्होंने चुनावी राजनीति से दूर रहने की बात कही थी।हालांकि, अब बीजेपी नेताओं का कहना है कि राष्ट्रपति की ओर से राज्यसभा के लिए नामांकित होने के गैरराजनीतिक ऑफर को कपिल देव नहीं ठुकराएंगे, ऐसी उम्मीद है।राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति की ओर से उन्हें नामांकित किया जाता है, जो अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए जाने जाते हैं।नामांकित कोटे में कुल 12 सीटें हैं, जिसमें से सात सीटें खाली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीजेपी में जाने की खबरें सोशल मीडिया में उड़ रहीं हैं।कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में स्थिति मजबूत करने के लिए बीजेपी ने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली को पार्टी में शामिल करने की तैयारी की है। इसकी अटकले तब लगनी शुरू हुईं, जब फेसबुक पर बीजेपी समर्थित एक पेज-पश्चिम बंगे बीजेपी चाइ मतलब हम बंगाल में बीजेपी को चाहते हैं पर दावा किया गया कि सौरव गांगुली बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।इस फेसबुक पेज पर बंगाली भाषा में शेयर की गई पोस्ट में कहा गया है कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीजेपी में शामिल हुए हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास एजेंडे का साथ दिया है, इसलिए इस खबर को अधिक से अधिक शेयर करें।

हालांकि न तो किसी बीजेपी नेता ने और न ही सौरव गांगुली की ओर से इन अटकलों का खंडन किया गया है और न ही पुष्टि।हालांकि बीजेपी का एक धड़ा ऐसी किसी बात से फिलहाल इन्कार कर रहा है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2014 में बीजेपी ने सौरव गांगुली को लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी की थी मगर उन्होंने इन्कार कर दिया था। खुद गांगुली ने एक इंटरव्यू में यह बात कही थी कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी मे शामिल होने या फिर राज्यसभा की पेशकश की गई थी, मगर उन्होंने साफ कहा था कि उनकी जगह क्रिकेट मैदान में है न कि संसद में।