नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के 84वें महाधिवेशन में बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। राहुल गांधी ने अपने समापन भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा पर हमला बोला और भाजपा की तुलना कौरवों से की। राहुल गांधी ने वर्तमान समय को महाभारत से जोड़ कर लोगों के सामने रखा। राहुल ने कहा, “सदियों पहले कुरुक्षेत्र के मैदान में एक बड़ी लड़ाई हुई थी, कौरव शक्तिशाली और घमंडी थे, पांडव विनम्र थे और उन्होंने सत्य के लिए युद्ध किया, कौरवों के जैसे ही बीजेपी और आरएसएस सत्ता के लिए लड़ते हैं, जबकि कांग्रेस पांडवों की तरह सच्चाई के लिए लड़ने को कटिबद्ध है।” राहुल ने कहा कि वर्तमान माहौल में भ्रष्ट और शक्तिशाली लोगों का बोलबाला है। राहुल ने कहा, “आज भ्रष्ट और ताकतवर लोग हमारे देश में कम्यूनिकेशन को कंट्रोल करते हैं, क्या भारत सत्य का सामना करेगा या फिर झूठ की आवाज सुनेगा।”

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी एक संगठन की आवाज है जबकि कांग्रेस एक देश की आवाज है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने भाषण में आरएसएस पर बयानों के तीर छोड़े। उन्होंने कहा कि जब हमारे नेता अंग्रेजों की जेल में जमीन पर सो रहे थे उस समय उनके नेता मिस्टर सावरकर अंग्रेजों से रहम की भीख मांग रहे थे। राहुल ने कहा कि कांग्रेस हिन्दुस्तान के हर संस्थान की इज्जत करती है। जबकि आरएसएस वाले देश की हर संस्था को खत्म करना चाहते हैं। वे बस एक संस्थान रखना चाहते हैं-आरएसएस। राहुल गांधी ने भरी सभा में यह भी स्वीकार किया कि जब यूपीए सत्ता में थी, तो जनता सरकार से निराश थी। राहुल ने कहा, “मुझे यह कहने में खुशी नहीं हो रही है लेकिन हमारी आखिरी सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी, इस देश की जनता को हमने निराश किया।