नई दिल्ली: इंप्लाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) ने अपने करीब 5 करोड़ अंशधारकों को बड़ा झटका दिया है. ईपीएफओ ने 2017-18 के लिए प्रोविडेंट फंड (पीएफ) पर ब्याज दर 8.55 फीसदी तय की है, जबकि पिछले साल यह 8.65 फीसदी थी.

ईपीएफओ ने ब्याज दर में लगातार तीसरी बार कटौती की है. ईपीएफओ ने 2016-17 के लिए 8.65 फीसदी ब्याज दर की घोषणा की थी. यह 2015-16 में 8.8 फीसदी थी.

ईपीएफओ अगस्त 2015 से ईटीएफ में निवेश कर रहा है और अब तक इसमें 44,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है. नवीनतम वैल्यूशन के मुताबिक 16 फीसदी का रिटर्न कमाया है.