नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल को अपने उप-प्रधानमंत्री की वजह से काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ रह रही है। ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री पर आरोप है कि उन्होंने अपने स्टाफ की एक महिला को प्रेग्नेंट कर दिया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री टर्नबुल ने मंत्रियों और स्टाफ के बीच शरीरिक संबंध बनाने पर बैन लगा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री बर्नाबी जॉइस पिछले दिनों पारिवारिक मूल्यों को लेकर एक अभियान भी चला चुके हैं। वह 24 वर्षों तक शादीशुदा रहे और अब अप्रैल में अपनी पूर्व स्टाफकर्मी से एक संतान की उम्मीद रख रहे हैं। उन्होंने अपनी प्रेस सचिव को प्रेग्नेंट किया है। इस मामले ने जब तूल पकड़ा और लिबरल पार्टी और जॉइस की नेशनल पार्टी के गठबंधन की सरकार के बीच तनाव पैदा हो गया और सरकार की काफी किरकिरी हुई तो हफ्ते भर बाद कैनबरा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टर्नबुल ने उप-प्रधानमंत्री की निंदा की।