लखनऊ। लखनऊ नाईटराइडर्स ने आज यहां जानकीपुरम टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। फाइनल में थंडर्स इलेवन को 17 रनों से पराजित किया। विजेता टीम को ट्राफी और नगद पांच हजार रूपये और उपविजेता को रनरअप ट्राफी के साथ ढाई हजार रूपये नगद प्रदान किये गये। यहां प्ले ग्राउण्ड सेक्टर आठ जानकीपुरम विस्तार में लखनऊ जनविकास महासभा के तत्वाधान में हुयी प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण एस आर कालेज के चेयरमैन पवन सिंह चैहान ने किया। इस मौके पर महासभा के संस्थापक संयोजक पंकज तिवारी, संरक्षक अगम दयाल, अरविन्द कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, महामंत्री राम तिवारी, अजय कुमार यादव-मंत्री, राजीव कुमार गुप्ता-कोषाध्यक्ष, उमेष कुमार मिश्रा-विषेष सलाहकार, विजय कान्त श्रीवास्तव-सह संयोजक योग प्रकोष्ठ, अरविन्द कुमार षुक्ला-जनसम्पर्क प्रभारी, राजीव मेहरोत्रा-संयोजक आवासीय समिति प्रकोष्ठ, ष्षंकर अग्रवाल-सहसंयोजक युवा प्रकोष्ठ, डीसी गुप्ता, विपिन त्रिवेदी, डा0 प्रणव मिश्रा, सुषील गुप्ता, संजीव खरे, अजय मौर्या, मनोज दुबे, अभिषेक तिवारी, रोचक पटेल, अभिषेक त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुये लखनऊ नाईटराइडर्स ने निर्धारित 10 ओवर में दो विकेट खोकर 129 रन बनाये जिसके जवाब में थंडर्स इलेवन पूरे ओवर का सामना करने के बाद तीन विकेट खोकर 112 रन ही बना सका। विजेता टीम के हीरो रहे सनी ने बेहतरी बल्लेबाजी करते हुये 56 रन बनाये जबकि देवेष ने 28 रन बनाये। जवाब में थंडर्स इलेवन की ओर से मोनी ने 42 और अभिषेक ने 25 रन बनाये।