सोपोर: जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले स्थित सोपोर कस्बे में शनिवार की सुबह जबरदस्त आईईडी ब्लास्ट हुआ. इस धमाके में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं.

आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमके बाद सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट हो गई हैं. चारों तरफ घेराबंदी करके जांच की जा रही है. आतंकियों ने आईडी को छोटा बाजार और बड़ा बाजार के बीच में लगाया था.

इस घटना पर जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सोपोर में आईईडी ब्लास्ट में चार पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर सुनकर काफी दुख पहुंचा है. मारे गए पुलिसकर्मियों के परिवार के लिए मैं गहरी संवेदना प्रकट करती हूं.' उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, सोपोर से दुखी करने वाली खबर आई है. शहीद चारों पुलिसकर्मियों की आत्मा को शांति मिले.