मुंबई: मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में गुरुवार को विभिन्न टीमों के प्रबंधकों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया। दो साल बाद आईपीएल में लौट रही चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना को रिटेन किया है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमरा को रिटेन करने का फैसला किया है। उधर, दिल्ली डेयरडेविल्स ने ऐलान कर दिया है कि वह ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और क्रिस मोरिस को रिटेन करेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को रिलीज कर दिया है। इसका मतलब यह है कि वह अब केकेआर के सदस्य नहीं होंगे। अब महीने के आखिर में खिलाड़ियों की होने वाली नीलामी में गौतम गंभीर भी उपलब्ध होंगे।

बता दें कि आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में लिये गए फैसले के तहत हर टीम प्लेयर रिटेंशन और राइट टू मैच के तहत पांच खिलाड़ियों को चुन सकती है। फ्रेंचाइजी को यह अधिकार है कि वह अधिकतम तीन रिटेंशन या तीन आरटीएम चुन सकती है। खिलाड़ियों की नीलामी से पहले यदि कोई रिटेंशन नहीं होता है तो टीम तीन आरटीएम ले सकती है। चेन्नई और राजस्थान के लिये रिटेंशन और आरटीएम के लिये वे खिलाड़ी होंगे जो 2015 में उनके लिये खेले और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स या गुजरात लायंस का हिस्सा थे। वेतन पर लगी कैप भी बढा दी गई है ।आगामी सत्र के लिये 80 करोड़, 2019 के लिये 82 और 2020 के लिये यह 85 करोड़ रूपये होगी। हर सत्र के लिये अधिकतम खर्च इसका 75 फीसदी हो सकता है।