अहमदाबाद: गुजरात में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी के मंदिरों की यात्रा करने को महज 'दिखावा' करार देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष से राम जन्मभूमि मालिकाना हक विवाद में अपनी पार्टी के रुख को साफ करने को कहा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अयोध्या मुद्दे पर दोहरा मापदंड अपना रही है क्योंकि 'वह नहीं चाहती कि इसका शांतिपूर्ण तरीके से समाधान हो.

सयाजीगंज विधानसभा क्षेत्र के गोरवा इलाके में भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र सुखाड़िया के पक्ष में गुरुवार को प्रचार करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, 'मैं राहुल गांधी से अपील करता हूं कि वह इस मुद्दे पर कांग्रेस का रुख साफ करें क्योंकि वह जल्द ही पार्टी अध्यक्ष बनने वाले हैं.' उनका बयान अयोध्या विवाद में उच्चतम न्यायालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील कपिल सिब्बल की दलीलों के मद्देनजर आया है. सिब्बल ने कहा था कि अयोध्या मामले पर सुनवाई लोकसभा चुनावों के बाद जुलाई 2019 में हो. मंदिरों में राहुल के जाने के लिये उनपर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मंदिर में सही तरीके से बैठना भी नहीं जानते हैं.

उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के तहत रामसेतु मामले में उच्चतम न्यायालय में एक हलफनामा दायर किया गया। उसमें कहा गया कि भगवान राम और भगवान कृष्ण काल्पनिक हैं. उन्होंने कहा, 'अगर वे काल्पनिक हैं तो राहुल गांधी मंदिरों में क्या कर रहे हैं. मंदिरों की उनकी यात्रा महज दिखावा है.' कांग्रेस पर गुजरात के लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध किया कि पार्टी को राज्य विधानसभा चुनाव में हराएं. उन्होंने कहा, 'उसकी पराजय संयोग से राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के साथ होगी. यह 'कांग्रेस मुक्त भारत' बनाने के सपनों को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू करेगी.