पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को साफ तौर पर कहा है कि राहुल गांधी एक न एक दिन देश के प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे. उनमें वे सारी काबलियत मौजूद हैं जो एक प्रधानमंत्री में होनी चाहिए.

तेजस्वी ने कहा कि राहुल गांधी इन दिनों सीधे प्रधानमंत्री को चैलेंज कर रहे हैं और यही कारण है कि नरेंद्र मोदी देश की सेवा छोड़कर सिर्फ गुजरात के प्रचार में लगे हुए हैं. राहुल गांधी ने गुजरात के विकास एवं देश के विकास को लेकर जो मुद्दा उठाया है उसको लोगों का समर्थन भी मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से प्रधानमंत्री के विकास का पर्दाफाश राहुल गांधी कर रहे हैं और उनके झूठे वादों को देश के सामने ला रहे हैं, उसे पूरे देश के लोगों का एवं खासकर युवाओं का समर्थन मिल रहा है. वे राहुल को प्रधानमंत्री के एक अच्छे विकल्प के रूप में देखे जा रहे हैं.

तेजस्वी को उम्मीद है कि वे जल्द ही कांग्रेस के अध्यक्ष बनेंगे और इसके बाद उनकी और जिम्मेदारी बढ़ जाएगी. तेजस्वी ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के सभी विपक्ष के नेताओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. हालांकि तेजस्वी मानते हैं कि यह काम थोड़ा पहले हो जाना चाहिए था. तेजस्वी ने कहा कि राहुल गांधी किस तरह से देश के सारे नेताओं को जोड़ते हैं, यह देखने की बात होगी. वे एक न एक दिन प्रधानमंत्री बनेंगे.