पहले चरण के लिए प्रचार थमने के बाद भी 9 दिसंबर के लिए मांगे वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को होना है, इसके लिए प्रचार थम गया है, लेकिन अभी भी 14 दिसंबर यानी दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार जारी है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं, इसके लिए आज अहमदाबाद के निकोल में उनकी एक रैली थी, जहां उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया जिसे लेकर अब विवाद पैदा होता दिख रहा है। मोदी ने अपने संबोधन में 14 दिसंबर के साथ-साथ 9 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए भी जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील कर डाली। जबकि पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम चुका है, लेकिन पीएम मोदी द्वारा वोट मांगना नया विवाद खड़ा कर सकता है। आचार संहिता के मुताबिक वोटिंग के 48 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार थम जाता है, लेकिन पीएम मोदी ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार करते हुए 9 दिसंबर के लिए भी जनता से अपील कर दी।