विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के मद्देनजर चुनावी घोषणपत्र पेश करते हुए गुजरात कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने कई बातें कही। उन्होंने कहा कि इसे काफी सोच विचार के बाद तैयार किया गया है इसलिए इसमें इतना समय लगा। उन्होंने कहा कि ये गुजरात की जनता का घोषणा पत्र है।
भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस ने खुश रहे गुजरात का नारा दिया। सोलंकी ने कहा कि गुजरात के लोगों को यह पसंद है कि विकास कैसे करना है। विकास की अधी दौड़ नहीं होनी चाहिए। गुजरात कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि गुजरात के लोग काफी बुद्धिमान हैं।
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा का चुनाव दो चरण में होना है। पहले चरण के लिए वोटिंग 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी। जबकि, विधानसभा के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। इस चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है और उनके कई बड़े नेता लगातार वहां पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।