हैदर काजमी ने अयोध्या से फिल्म जेहाद का पोस्टर रिलीज कर देश को दिया अमन का पैगाम ।

अयोध्या: आज अयोध्या में एक फिल्मकार स्थानीय सतर्कता अधिकारियों ने इसलिए हिरासत में ले लिया वह अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए गया था और उसकी फिल्म का नाम था "जेहाद" हालाँकि बाद में आधे घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया | फिल्मकार हैदर काजमी अपनी फिल्म 'जेहाद' के पोस्टर और कलेंडर की लांचिंग के सिलसिले में अयोध्या गए थे |

अयोध्या से हैदर काजमी ने अमन का पैगाम देने वाली राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित जेहाद फिल्म के पोस्टर को रिलीज करके हिंदू और मुस्लिम भाइयों के बीच नफरत छोड़कर शांति का संदेश दिया है। इस फिल्म में अयोध्या में राम मंदिर करने निर्माण करने और अयोध्या से अलग लखनऊ या फिर किसी स्थान में मस्जिद बनाने की बात कही गयी है ।

राकेश परमार फिल्म देहाती निर्देशक और फिल्म में नवोदित नायिका अल्फिया मुख्य नायिका इस फिल्म के प्रचारक है राजू कार्य जिनका हाल ही में वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में नाम शामिल किया गया है। लांचिंग के मौके पर मुंबई से पधारे श्री राजू करिया और फिल्म के एक्टर आर प्रोड्यूसर हैदर काजमी स्वयं मौजूद थे ।