राहुल के पक्ष में स्वामी नारायण मंदिर के पुजारी का बयान

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर जाने पर हुए विवाद के बीच स्वामी नारायण मंदिर के पुजारी ने कहा है कि यहां हिन्दू आए या गैर हिन्दू, इससे बीजेपी को परेशानी क्यों हो रही है। राहुल गांधी के समर्थन में पुजारी ने कहा कि वो मंदिर आए थे मगर उन्होंने गैर हिन्दू के रूप में मंदिर के रजिस्टर में एंट्री नहीं की थी। उस पर राहुल गांधी के हस्ताक्षर नहीं हैं। इसके साथ ही पुजारी ने यह भी कहा कि किसी का धर्म पूछने का अधिकार बीजेपी को किसने दिया? पुजारी ने संवाददाताओं का सवाल देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बहुत ही आस्थावान तरीके से मंदिर में पूजा अर्चना की। कांग्रेस ने पुजारी के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंचे थे। वहां उन्होंने जलाभिषेक किया था। उनके मंदिर जाने पर बाद में विवाद खड़ा हो गया था। मंदिर के रजिस्टर में उनकी गैर हिन्दू के तौर पर एंट्री की बात कही गई थी। राहुल गांधी के साथ-साथ राज्य सभा सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल की भी एंट्री गैर हिन्दू के तौर पर कराई गई थी। खबरें आईं कि मंदिर के सुरक्षा रजिस्टर में यह एंट्री कांग्रेस के मीडिया कॉर्डिनेटर मनोज त्यागी ने कराई है।