अहमदाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. उनके गुजरात पहुंचे ही पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने ट्विटर के माध्यम से उनका स्वागत किया.

पटेल ने ट्विटर पर लिखा, 'कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का गुजरात में स्वागत है.' पटेल के इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस को सपोर्ट कर सकते हैं.
बता दें कि हार्दिक पटेल पाटीदार आंदोलन के नेता हैं. वह पटेल समुदाय को आरक्षण दिलाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं.

हार्दिक ने इस साल मई में कहा था कि उन्होंने कांग्रेस का समर्थन करने का विकल्प भी खुला रखा है, उनकी शर्त सिर्फ इतनी होगी कि कांग्रेस चुनाव जीतने के बाद उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दे.

उनकी मांगों में पटेलों को ओबीसी कोटा के तहत आरक्षण, पाटीदार आयोग का गठन, 2015 में आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा में मरने वाले कम से कम 10 पटेल युवकों के परिवारों को मुआवजा और आंदोलनकारियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को वापस लेना शामिल है.