नई दिल्ली: महिला वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाली टीम के लिए बीसीसीआई ने एक खुशखबरी दी है. खिताबी मुकाबले में जगह बनाने वाली टीम के हर खिलाड़ी को बीसीसीआई 50-50 लाख रुपए इनाम में देने की घोषणा की है. बता दें कि हरमनप्रीत कौर ने 115 गेंदों में 20 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 171 रन की पारी खेली थी. फिर दीप्ति शर्मा की घातक बॉलिंग की बदौलत भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 36रनों से हराया था.

भारतीय टीम दूसरी बार वुमन वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. टीम 2005 में वह फाइनल में तो पहुंची थी, लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब उसी टीम को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाने पर बीसीसीआई खुश होकर इनाम का ऐलान किया.

भारतीय टीम रविवार को यानी कल 23 जुलाई को मेजबान इंग्लैंड से ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान में खिताबी मुकाबला खेलेगी. टीम की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया खिताब साथ देश लौटेगी.