सुलतानपुर। अवैध खनन करने पहुंची पुलिस टीम को कार्यवाही करना महंगा पड़ गया। खनन माफियाओं ने जेसीबी से हमला कर डायल 100 वाहन को टांग लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी और सरगना को पकड़ लिया।

मामला कोतवाली नगर के महादेवा गांव का है। डायल 100 के प्रभारी रामफेर यादव को सूचना मिली कि खनन माफिया महादेवा गांव में सक्रिय हैं। सूचना पर जब डायल 100 टीम पहुंची तो खनन माफियाओं ने पुलिस पर हमला बोल दिया। बताया जाता है कि जेसीबी से डायल 100 के वाहन को उठा लिया गया। किसी तरह पुलिस कर्मियों ने अपनी जान बचाई। सूचना पर नगर कोतवाल चन्द्रशेखर सिंह और शाहगंज चैकी प्रभारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने खनन माफिया गोले सिंह व उसके साथियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जेसीबी और एक बोलेरो भी कब्जे मंे लिया है। बताया जाता है कि इस क्षेत्र मंे खनन माफिया काफी सक्रिय हैं। पिछले वर्ष खनन माफियाओं ने विरोध करने पर पत्रकार करुण मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बावजूद इसके यहां पर खनन थमने का नाम नही ले रहा है। डायल 100 प्रभारी रामफेर यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फरार अन्य खनन माफियाओं को भी पकड़ लिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कादीपुर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया। उन पर आरोप है कि वह फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से नही ले रहे थे।