नई दिल्ली: मुस्लिमों पर दिए बयान पर सोशल मीडिया में हंगामा होने के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने सफाई दी है. रविशंकर प्रसाद ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर अपना पक्ष रखा है. ​

ट्विटर पर उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार सभी के विकास में विश्वास रखती है, चाहे उसका धर्म जो भी हो. बीजेपी वोट बैंक के आधार पर विकास करने में यकीन नहीं रखती.

उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'मोदी सरकार समावेशी समाज में विश्वास करती है और भारत की सांस्कृतिक विविधता का सम्मान करती है. हम वोट बैंक के आधार पर भारतीय नागरिकों के विकास को नहीं मापते हैं.'

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं करते फिर भी सरकार और पार्टी उनका ख्याल रखती है. रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि मुस्लिमों को किसी भी तरह परेशान नहीं किया जाता.