नई दिल्ली: भारतीय नेवी के पूर्व अफसर कुलभूषण यादव को सजा-ए-मौत के एेलान के बाद पाकिस्तान ने पीओके के पास तीन लोगों को अरेस्ट किया है, जिन्हें रॉ एजेंट बताया जा रहा है। पाकिस्तानी मीडिया ने शनिवार को यह दावा किया। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक सर्च अॉपरेशन में 3 रॉ एजेंट और एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो अब्बासपुर बम धमाकों का मास्टरमाइंड है। रावलकोट के डीआईजी सज्जाद हुसैन ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि ये तीनों आदमी भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के लिए काम करते हैं। जियो न्यूज से बातचीत में सज्जाद ने कहा हमने तीन आतंकियों-खलील, इम्तियाज और राशिद को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने कई भारतीय अफसरों जैसे मेजर रंजीत, मेजर सुल्तान और कई अन्य अफसरों के नाम लिए हैं, जिनके साथ ये लोग संपर्क में थे।

हुसैन ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि इन लोगों का काम चाइना-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) में रुकावट और संयुक्त मिलिट्री अस्पताल में धमाके करना था। स्थानीय मीडिया ने बताया कि खलील नाम के एक आरोपी ने 14 बार एलओसी पार की है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि खलील ने भारतीय पक्ष से आईईडी हासिल की, जिसे उसने बाद में अब्बासपुर पुलिस स्टेशन में लगा दिया। रिपोर्ट्स यह भी हैं कि खलील को इस काम के लिए 5 लाख रुपये मिले थे।