नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडियन मर्चेंट चेंबर की लेडीज विंग के गोल्डन जुबली समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विकास में नारी शक्ति का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि पीएम मुद्रा योजना का लाभ लेने वालों में 70 फीसदी महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि घर की रजिस्ट्री महिला के नाम पर हो।

पीएम ने कहा कि पासपोर्ट बनाने के लिए महिलाओं को शादी और तलाक का सर्टिफिकेट देने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 20 लाख लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि हमने मां, बहनों को लकड़ी के चूल्हे से निजात दिलाने के लिए अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ने महिलाओं की जिंदगी बदल दी।