लखनऊ: वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव ने बुजुर्ग व प्रतिबद्ध लोहियावादी नेता सैयद सगीर अहमद को सम्मानित करते हुए कहा कि समाजवाद की महान विरासत को कमजोर नहीं होने देंगे और सामाजिक न्याय की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जायेगी। पच्चासी वर्षीय सगीर अहमद लोहिया के सहयोगियों में से एक रहे हैं। श्री शिवपाल ने कहा कि डा० राम मनोहर लोहिया के विचारों से ही देश का सर्वतोन्मुखी विकास सम्भव है। लोहिया ने महात्मा गाँधी के “रामराज्य“ की अवधारणा को परिमार्जित करते हुए सीता-रामराज्य की कल्पना की। वे ऐसे समाज के पैरोकार थे जिसमें नर-नारी में कोई अंतर न हो। राम को अल्लामा इकबाल ने इमाम-ए-हिन्द कहा था। राम के नाम पर सामाजिक सद्भाव की राजनीति होनी चाहिए, नफ़रत की नहीं। राम सभी के आदर्श हैं। लोहिया ने चित्रकूट में “रामायण मेला“ लगवाया था। समाजवादी आन्दोलन एवं विचारधारा हमारे देश की अनमोल थाती है जिसके कारण पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। सभी समाजवादियों को एक मंच पर लाने का अभियान शीघ्र ही नए सिरे से चलेगा। सैयद सगीर ने कहा कि मुलायम-शिवपाल ने बहुत संघर्ष कर समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में स्थापित किया है। नई पीढ़ी को इनसे सतत संघर्ष की प्रेरणा लेनी चाहिए। शिवपाल ने सैयद सगीर को अंग पट्टिका एवं “राम-कृष्ण-शिव“, “रामायण मेला“ समेत लोहिया की कई पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजवादी चिन्तक व चिन्तन सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र, अभय यादव, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, समेत कई समाजवादी उपस्थित रहे।