महेश कुमार जैन ने आईडीबीआई बैंक के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर कार्यभार सम्भाल लिया है, यह नियुक्ति 03 अप्रैल, 2017 से प्रभावी रहेगी। वर्तमान पदभार सम्भालने से पूर्व श्री जैन इण्डियन बैंक में प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
श्री जैन ने इण्डियन बैंक में सितम्बर, 2013 को कार्यकारी निदेशक के रूप पदभार संभाला था, जहां वे प्रमुख पोर्टफोलियो जैसे काॅरपोरेट एण्ड रिटेल क्रेडिट, एसएमई क्रेडिट, रिस्क मैनेजमेंट, रिकवरी एवं लीगल अकाउन्ट्स, टेक्नोलाॅजी मैनेजमेंट, बैंकिंग आॅपरेशन्स विभाग, बिजनेस प्रोसेस रि-इंजीनियरिंग एवं कम्पलाइन्स विभाग को संभालते थे। इण्डियन बैंक में कार्य करने से पूर्व वे सिंडीकेट बैंक में महा प्रबन्धक रहे जहां उन्होंने विभिन्न पोर्टफोलियो जिसमें क्रेडिट, आॅपरेशन्स, इन्वेस्टमेंट, रिस्क मैनेजमेंट इत्यादि विभागों का दायित्व संभाला। उन्होंने अपने बंैक केरियर की शुरूआत पंजाब नैशनल बैंक से की।
वे आईबीए में संचालिका समिति के सदस्य रहे और आईबीए वर्किंग ग्रुप आॅन रिस्क मैनेजमेंट एण्ड इम्पलीमेंटेशन आॅफ बेसल 2 व 3 के सदस्य भी रहे। वे बसन्त साठे कमेटी के सचिव और समन्वयक जैसे पदों पर काम कर चुके हैं जो कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबीज) के आंतरिक एवं समवर्ती लेखा प्रणाली की समीक्षा एवं पुर्नवितरण करती है।
वर्तमान में श्री जैन एनआईबीएम गवर्निंग बोर्ड के सदस्य तथा पीजीडीएम एक्जीक्युटिव काउन्सिल आॅफ एनआईबीएम, सीआईआई नेशनल कमेटी आॅन बैंकिंग 2016-17 तथा सीआईआई नेशनल काउन्सिल आॅन फायनेंशियल सेक्टर डवेलपमेंट 2016-17 के सदस्य हैं।