सुलतानपुर। बेटी सृष्टि की सृजन कर्ता है, उसके बगैर देश, समाज व गाँव की
परिकल्पना सिर्फ दिवास्वप्न है, उक्त बातें प्रताप आदर्श विद्या मन्दिर
लक्ष्मणपुर में आयोजित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सपना शुक्ला
ने बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथित बोलते हुए
कही।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में स्थानीय प्रभात आदर्श विद्या
मन्दिर लक्ष्मणपुर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुआत अपर
जिला जज अभय कृष्ण तिवारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम के शुरू में विद्यामन्दिर की छत्राओं ने सरस्वती बन्दना एवं
स्वागत गीत गाया। सिविल जज अवर खण्ड आभा पाल ने महिलाओं से कहा कि सात
फेरो से ऊपर उठकर समाज में महिलाएं अपना योगदान दे, तभी समाज व् देश का
भला होगा। सिविल जज सीनियर डिविजन विजय कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर
बोलते हुए कहा कि आज समाज में काफी बुराइयां व्याप्त हो चुकी है, जबतक
देश की नारी जागरूक होकर समाज के प्रति कार्य नही करेगी तबतक बुराइयां
समाज से खत्म नही की जा सकती है। न्यायाधीश व् विधिक सेवा प्राधिकरण की
सचिव सपना शुक्ला ने दो छत्राओं को पुरष्कृत भी किया। विदयालय प्रबन्धक
कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने आये हुए न्यायाधीशों का अंग बस्त्र पहनाकर
सम्मान किया। कार्यक्रम को तहसीलदार राम चंद्र सरोज, व् वरिष्ठ पत्रकार
तथा समाजसेवी केशव मिश्र ने भी संबोधित किया।