सुलतानपुर। थाना क्षेत्र हलियापुर के पिपरी गांव में दबंगो ने जमकर उत्पात मचाया। अल्पसंख्यक परिवार के लोगों के घरो को जेसीबी से गिरा दिया और गांव छोड़ने की धमकी दी। मामला गरमाया तो दूसरे दिन सरकारी अमला पहुंच अतिक्रमण हटवाया। पुलिस व प्रसाशन मौके पर, घटना क्रम के अनुसार हलियापुर थाना अन्तर्गत पिपरी गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग छप्पर रख कर लकड़ी कन्डा व जानवर बांधकर कुछ जमीन पर अपना कार्य कर रहे थे। राजस्व विभाग ए.एन.एम. सेन्टर के नाम दर्ज बता रहा है। जिस पर मुस्लिम परिवार एक दशक से रह रहा था, मंगलवार की शामं 4-5 बजे के करीब गांव के कुछ दंबग लोग पहुचे और अवैध बताकर उस पर जेसीबी मशीन से छप्पर का बना मकान गिरा दिया। खांई बंधवाकर कब्जा हटानें की कोशिश किया तथा घर का सारा सामान तितर बितर कर दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुँची तो जेसीबी मशीन फरार हो चुकी थी। मामला दो समुदाय का होने के कारण कई थाने की पुलिस,सीओ बलदीराय घटना स्थल पर पहुँचे। दूसरे दिन मामला प्रसाशन के संज्ञान में आते ही राजस्व महकमा जागा और नाप कराई। इसके बाद अधिकारियों ने राजस्व कर्मी सहित पुलिस को आदेशित किया कि अतिक्रमण हटाया जाय। आनन-फानन में मामला दो समुदाय के बीच होनें पर कब्जा तो हट गया, पर वहीं बगल में बना आवासीय मकान घूर गडडे में बना है उस पर कोई कार्यवाही नही हुई। क्यों प्रश्न गत तथ्यों पर गौर किया जाय तो 10 वर्ष तक राजस्व कर्मी की नजर क्यों नही पड़ी और अब भी कुछ लोगों को बचाया जा रहा है। प्रसाशन द्वारा बिना किसी शिकायत के कैसे चली जीसीबी फिर बिना नोटिस के किया बेदखल। परिवार की महिला हसीना खातून, सायरा बानों,फरीदुल निशा, मजीदुल निसा नें बताया कि हमें ही उजाड़ा गया तथा हमारे लोगों को थानें ले जाकर जेल भेजा गया। यह घोर अन्याय है। उधर पुलिस नें दोनों तरफ से मोहम्मद शरीफ ,मोहम्मद हफीज,मोहम्मद इदरीश, सफी व योगेन्द्र ,डा.आशीष ,व सनी चार चार लोगों को शांति भंग की संभावना चालान किया। सी.ओ बल्दीराय मोहम्मद तौकीर ने बताया कि अतिक्रमण राजस्व महकमें द्वारा हटाया गया है।