लखनऊःउत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर फतेह बहादुर को कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किया है तथा नई विधान सभा के नव निर्वाचित सदस्यों को सदन में शपथ दिलाने हेतु (1) श्री दुर्गा प्रसाद यादव, (2) श्री राम पाल वर्मा, (3) श्री फागू चैहान, एवं (4) श्री रामवीर उपाध्याय को नामित किया है तथा राज्यपाल द्वारा उक्त सदस्यों को 27 मार्च, 2017 को राजभवन में शपथ दिलायी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि जब तक नई विधान सभा द्वारा नये अध्यक्ष का निर्वाचन न कर लिया जाय, विधान सभा के अध्यक्ष के पद के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिये संविधान के अनुच्छेद-180(1) के अनुसार राज्यपाल द्वारा कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) की नियुक्ति की जाती है। इसके साथ ही संविधान के अनुच्छेद-188 के प्राविधान के अनुसार नव निर्वाचित सदस्यों को सदन में स्थान ग्रहण करने से पूर्व राज्यपाल या उनके द्वारा इस निमित्त नियुक्त किसी व्यक्ति के समक्ष शपथ लेना आवश्यक होता है। संविधान के उक्त अनुच्छेदों के आलोक तथा मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर राज्यपाल ने कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) तथा नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराने हेतु उपरोक्त चार महानुभावों को नामित किया है।