सुलतानपुर। धनपतगंज बाजार में लुटेरो ने जमकर मचाया ताण्डव। नारायन पुल
से शंका के आधार पर ग्रामीणों ने बदमाशो का पीछा किया। अपने को घिरा देख
बदमाश ग्रामीणों को चकमा दे अपनी मोटर साईकिल छोड़ पैदल ही खेत के रास्ते
केनरा बैंक धनपतगंज पहुँचे और तमंचे की नोक पर सरेबाजार बाइक लूट ली और
फायरिंग करते हुये फरार हो गये। इस दौरान बाजार में अफरा तफरी रही।
शुक्रवार लगभग 2बजे कूरेभार थाना अन्र्तगत शारदा सहायक नहर के
नारायनपुर माइनर पर दो लोगो को बाइक के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़ा देखा
तो उनसे पूछ ताछ शुरू ही की थी कि तभी अचानक उन लोगो ने तमंचा निकाल
भागना शुरू किया। तब तक ग्रामीणों ने कई बाइकों के साथ इनका पीछा शुरू
किया। इसी बीच इन लोगो ने अपनी बाइक नच 43 ल 5396 हौंडा साइन अतरसुमा मोड़
के पास छोड़ दी और खेत के रास्ते बाजार स्थित केनरा बैंक के सामने पहुँचे
और सामने स्थित खेत में छिप गये। पीछा कर रहे नारायनपुर निवासी
प्रेमप्रकाश गाड़ी नम्बर यूपी 42 एक्स 1534 की गाड़ी खड़ीकर लुटेरो को खोजना
शुरू किया तभी मौका देखकर लुटेरे खेत से तमंचा लहराते हुये निकले और सरे
बाजार प्रेमप्रकाश की बाइक लेकर फरार हो गये। सुचना पर पहुँची पुलिस ने
लुटेरो का पीछा किया लेकिन कामयाबी नही मिली। इस दौरान लुटेरो द्वारा सरे
बाजार घण्टो मचाये गये तांडव से अफरा तफरी का माहौल रहा। इस बाबत चैकी
प्रभारी नीशू तोमर ने बताया छोड़ी गयी बाइक कब्जे में ले ली गयी है। मामले
की छानबीन की जा रही है। गाड़ी के डिब्बे में पिसी मिर्ची भी बरामद हुई है
जिससे सन्देह हो रहा की ये शातिर लुटेरे है।