लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित सात जिलों की 40 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई है. निर्वाचन आयोग के अनुसार अंतिम चरण में 60.03 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

निर्वाचन आयोग के अनुसार वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र की 40 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से 60.03 प्रतिशत मतदान हुआ.

सातवें चरण के दौरान सर्वाधिक वोट चंदोली में पड़े. यहां 61.13 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 60.95 प्रतिशत लोगों ने वोट किए. सोनभद्र में 61 प्रतिशत, भदोही में 58.30 प्रतिशत, गाजिपुर में 59.69 प्रतिशत और जौनपुर में 58.73 प्रतिशत लोगों ने मतदान किए.

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह, पारसनाथ यादव, अजय राय, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतउल्लाह अंसारी और जेल में बंद माफिया मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह समेत कुल 535 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया.
इस बार हुए विधानसभा चुनाव के सातों चरणों में 60.76 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में 59.48 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस बार पहले चरण में 64.22 प्रतिशत, दूसरे दौर में 65.16 फीसद, तीसरे चरण में 61.16 प्रतिशत, चौथे चरण में 60.37 फीसद, पांचवें दौर में 57.37 प्रतिशत तथा छठे चरण में 57.03 फीसद मतदान हुआ था.

जौनपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मतदाताओं को वाहनों से मतदान बूथ तक ले जाने के आरोप में जफराबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी हरेन्द्र प्रताप सिंह तथा चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि सिंह ने इस आरोप को गलत बताया है.
नक्सल प्रभावित दुद्धी, राबर्टसगंज और चकिया सीटों पर क्रमश: 62, 58 और 59 प्रतिशत मतदान हुआ. इन सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक था, जबकि अन्य सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ.

वर्ष 2012 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से 23 पर सपा ने जीत दर्ज की थी, जबकि बसपा को पांच, भाजपा को चार, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं. सातवें चरण के चुनाव में 64. 76 लाख महिलाओं समेत लगभग 1.41 करोड़ मतदाताओं के वोट डालने के लिये कुल 14,458 मतदान बूथ बनाये गये थे.
इस चरण में भाजपा 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी जबकि चार चार सीटें इसने अपने सहयोगी अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को दी थीं. बसपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. सपा 31 सीटों पर है तो उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस शेष नौ सीटों पर चुनाव लड रही है.

इसके साथ ही प्रदेश विधानसभा चुनाव के सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. वोटों की गिनती आगामी 11 मार्च को होगी.