बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया. बीच उड़ान में ही पायलट को तकनीकी दिक्कत का पता चला. आनन-फानन में उसने हेलिकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग की.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी को भांपते हुए पायलट ने बाराबंकी और रामनगर के बीच में जहांगीराबाद के करंद गांव के एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई. घटना के वक्त हेलिकॉप्टर में आजम खान और शिया वक्फ बोर्ड का चेयरमैन वसीम रिजवी मौजूद थे. हालांकि, दोनों ही नेता पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

दरअसल, हेलिकॉप्टर में क्या खराबी आई थी इसके बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन जैसे ही हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर आई शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया.