नोटबंदी के बाद लगातार तीसरे महीने उद्योग जगत में मंदी के बावजूद होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया लिमिटेड ने जनवरी 2017 में बिक्री में वृद्धि दर्ज की है।

जनवरी 2017 में डोमेस्टिक उद्योग में -7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इसके विपरीत होण्डा 2व्हीलर्स की डोमेस्टिक बिक्री में 2 फीसदी की वृद्धि हुई है। कम्पनी ने जनवरी 2016 में कुल 368,145 युनिट्स बेची थीं, जबकि जनवरी 2017 में यह आंकड़ा 368,145 पर पहुंच गया है। दिसम्बर 2016 से तुलना करें तो होण्डा 2 व्हीलर्स की डोमेस्टिक बिक्री में 79 फीसदी का ज़बरदस्त उछाल दर्ज किया गया है और होण्डा ने दिसम्बर 2016 की तुलना में 7 फीसदी का मार्केट शेयर हासिल किया है।

जनवरी 2017 में होण्डा उद्योग जगत में सबसे ज़्यादा मार्केट शेयर हासिल करने वाली कम्पनी रही। होण्डा का मार्केट शेयर 3 फीसदी बढ़कर घरेलू बाज़ार में अब तक के सबसे ऊँचे स्तर 29.2 फीसदी पर पहुंच गया है।