न्यूयॉर्क: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे इसके यूजर अपने दोस्तों का लोकेशन भी जान सकेंगे और यह सुविधा रियल टाइम होगी. डब्ल्यूएबीटाइंफो (WABetaInfo) जो वॉट्सऐप से संबंधित सूचनाएं लीक करने के लिए जानी जाती है, के ट्विटर एकाउंट के मुताबिक यह फीचर एंड्रायड के वीटा वर्शन 2.17.3.28 पर और आईओएस के 2.16.399प्लस पर उपलब्ध है, लेकिन यह डिफॉल्ट रूप से सक्रिय नहीं है.

फोनएरेना डॉट कॉम की सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, "लोकेशन की जानकारी एक मिनट, 2 मिनट, 5 मिनट या अनिश्चित काल के लिए ली जा सकती है. यह उस वक्त काफी काम की होगी जब आप किसी एक नियत स्थान पर दोस्तों के समूह से मुलाकात करना चाहते हैं तो आपको पता चलता रहेगा कि कौन कितनी दूरी तक पहुंचा है." इसमें बताया गया है कि इस जानकारी को निष्क्रिय करने की भी सुविधा है ताकि आपके दोस्त आपके बारे में जान ना सके.

पिछले साल दिसंबर में वॉट्सऐप ने भेजे गए मैसेज को संपादित करने की सुविधा जोड़ी थी. यह फीचर फिलहाल वॉट्सऐप के आईओएस 2.17.1.869 प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.