मुंबई: दक्षिण मुंबई में झुग्गियों में भीषण आग लग गई. आग मुंबई के दानाबंदर (मस्जिद बन्दर) इलाके की झुग्गियों में लगी है. तस्‍वीरों में साफ दिख रहा है कि आग कितनी भयानक है. ये आग करीब 6 बजे लगी है. दमकल की 12 गाड़ियां और 6 वॉटर टैंकर मौके पर मौजूद हैं. आग को देखते हुए मुंबई सेंट्रल की फास्‍ट लोकल ट्रेन को एहतियातन रोक दिया गया है वहीं धीमी गति की लोकल चल रही है.

दमकल विभाग केप्रमुख प्रभात राहांगदले ने बताया कि, "गलियां बहुत ज़्यादा संकरी होने की वजह से ज़्यादा दिक्कत हो रही है. आग 15-20 झुग्गियों में लगी है. पुलिस भीड़ को काबू करने की कोशिश में लगी है." आग पर काबू पाने का काम जारी है.

अब तक 6 घायलों को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आग की वजह से दो बच्चे भी घायल हो गए हैं. एक 13 साल का बच्चा 70 फीसदी जल गया है जबकि 12 साल का एक बच्चा 20 फीसदी जल गया है. सेंट्रल रेलवे ने सीएसटी और मस्जिद बंदर स्टेशन के बीच बिजली सप्लाई को बंद कर दिया है. पीक आवर्स होने की वजह से स्थिति और खराब हो गई है और इसको देखते हुए बेस्ट ने अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है.